बेमेतरा:थानखम्हरिया ब्लॉक उमराव नगर गांव में कोरोना से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत को बाद प्रशासन हरकत में आया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. जहां ग्रामीणों का कोरोना सैंपल लिया गया. पहले दिन जांच कराने वालों में 20 फीसदी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनका लक्षण के हिसाब से दवाई और इलाज किया जा रहा है.
ग्रामीणों का लिया गया सैंपल
उमराव नगर के शासकीय स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. जहां ग्रामीण कोरोना जांच कराने पहुंचे. पहले दिन 61 ग्रामीणों का एंटीजन टेस्ट किया गया. जिसमें 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 24 लोगों का RT-PCR टेस्ट लिया गया है. जिनकी रिपोर्ट 3-4 दिन बाद आएगी. गांव में पहुंचे डॉक्टरों ने लोगों से सावधानी बरतने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की सलाह दी है.
बेमेतरा के उमराव में कोरोना से उजड़ा एक परिवार, एक महीने में 5 लोगों की मौत