छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा के उमराव नगर गांव में कोरोना का कहर, जांच शिविर में पहले दिन मिले 12 लोग पॉजिटिव

बेमेतरा जिले के उमराव नगर गांव में कोरोना से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाया. जहां ग्रामीणों का कोरोना सैंपल लिया गया. पहले दिन 61 ग्रामीणों का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें 12 लोग पॉजिटिव पाए गए. वहीं 24 लोगों का RT-PCR टेस्ट लिया गया है. जिनकी रिपोर्ट 3-4 दिन बाद आएगी.

12-people-tested-corona-virus-positive-in-umravnagar-village-at-bemetara
बेमेतरा के उमराव नगर गांव में कोरोना का कहर, जांच शिविर में पहले दिन मिले 12 लोग पॉजिटिव

By

Published : May 7, 2021, 4:22 PM IST

बेमेतरा:थानखम्हरिया ब्लॉक उमराव नगर गांव में कोरोना से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत को बाद प्रशासन हरकत में आया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. जहां ग्रामीणों का कोरोना सैंपल लिया गया. पहले दिन जांच कराने वालों में 20 फीसदी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनका लक्षण के हिसाब से दवाई और इलाज किया जा रहा है.

ग्रामीणों का लिया गया सैंपल

उमराव नगर के शासकीय स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. जहां ग्रामीण कोरोना जांच कराने पहुंचे. पहले दिन 61 ग्रामीणों का एंटीजन टेस्ट किया गया. जिसमें 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 24 लोगों का RT-PCR टेस्ट लिया गया है. जिनकी रिपोर्ट 3-4 दिन बाद आएगी. गांव में पहुंचे डॉक्टरों ने लोगों से सावधानी बरतने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की सलाह दी है.

बेमेतरा के उमराव में कोरोना से उजड़ा एक परिवार, एक महीने में 5 लोगों की मौत

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उजड़ा शिक्षक का परिवार

उमराव नगर में शिक्षक अनिरुद्ध प्रसाद विश्वकर्मा का परिवार कोरोना संक्रमण से उजड़ गया. शिक्षक के परिवार के सभी 5 सदस्य कोरोना संक्रमित थे. जिनकी मौत हो चुकी है. शिक्षक एपी विश्वकर्मा, उनकी पत्नी रंभा देवी, पुत्री खेमिन और 2 बेटों की मौत कोरोना से हो चुकी है. एक ही परिवार के सभी 5 सदस्यों मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

जिले में 3 हजार लोग लड़ रहे कोरोना से जंग

बेमेतरा जिले में अबतक 17 हजार 353 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. जिसमें 11 हजार 517 कोरोना पॉजिटिव उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं जिले में फिलहाल 3 हजार 98 एक्टिव केस हैं. जिले में टीकाकरण का कार्य भी जारी है. अबतक 1 लाख 7 हजार 581लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details