छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शुरू हुई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह - bemetara latest news

बेमेतरा में 2 मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है, इसके लिए देवरबीजा स्थित कुमारी देवी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा सेंटर बनाया गया है.

10th and 12th board exams started today
आज से शुरू हुई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा

By

Published : Mar 2, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:48 PM IST

बेमेतरा: जिले में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो गई है. देवरबीजा स्थित कुमारी देवी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा सेंटर बनाया गया है. जहां देवरबीजा, निनवा, भेडनी, सरस्वती ज्ञान मंदिर हाईस्कूल के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं.

शुरू हुई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा

जानकारी के मुताबिक देवरबीजा कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 10वीं के छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए 10 कमरा और 22 पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है. वहीं 12वीं के लिए 4 कमरा और 9 पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है, इसमें विकास मिश्रा को केंद्रा अध्यक्ष चुना गया है.

2 मार्च को 12वीं का हिंदी का पेपर था, जहां देवरबीजा से 133 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में उपस्थित होना था, लेकिन 132 ही उपस्थित रहे. जबकि 1 अनुपस्थित पाया गया. वहीं साजा ब्लॉक के बीजा गांव स्थित शंकराचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12वीं के 93 छात्र-छात्राओं को उपस्थित होना था, लेकिन 92 ही उपस्थित थे, यहां भी 1 अनुपस्थित पाया गया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details