छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

99 साल 9 महीने के युवराज ने लगावाई कोरोना वैक्सीन, कहा- खुशी-खुशी लगवाइए टीका

बेमेतरा जिला अस्पताल में मंगलवार को 99 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना का टीका लगवाया. उन्होंने टीका लगवाने के बाद सभी से टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने की अपील की है.

100-year-old-elderly- gets-corona-vaccinated-in-bemetara-district-hospital
100 वर्षीय बुजुर्ग को लगा टीका

By

Published : Mar 9, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 6:24 PM IST

बेमेतरा: भारत में आम लोगों को कोरोना वैक्सीन लग रही है. जिला अस्पताल में मंगलवार को 3 महीने बाद 99 साल के होने वाले बुजुर्ग युवराज सिंह पटेल ने कोरोना का टीका लगवाया. युवराज सिंह ने सभी से कोरोना के टीका लगवाने की अपील की. अब तक जिले में 2 हजार 737 बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

टीका लगवाने वाले युवराज सिंह
कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूकता का संदेश

मंगलवार को बेमेतरा जिला चिकित्सालय में पदमी गांव के रहने वाले युवराज सिंह पटेल कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे. वे फिलहाल 99 साल और 9 महीने के हैं. 8 जून को वे 100 साल के होंगे. बेमेतरा अस्पताल की व्यवस्था और स्टाफ के व्यवहार की उन्होंने तारीफ भी की. उन्होंने सभी को कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए टीका लगवाने के लिए जागरूक किया.

बुजुर्ग को लगा टीका
2 हजार 737 बुजुर्गो को लगा कोरोना का टीका

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि बेमेतरा जिला में अब तक 2 हजार 737 बुजुर्गों को करोना का टीका लगाया जा चुका है. जिले में जिला अस्पताल बेमेतरा के आलावा नवागढ़ बेरला समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

टीका लगवाने वाले युवराज सिंह

जशपुर : 85 साल की वरिष्ठ नागरिक सीता शर्मा ने भी लगवाया कोरोना का टीका

अस्पताल स्टाफ की तारीफ

बुजुर्ग युवराज सिंह पटेल ने कहा कि वे कोरोना के टीकाकरण की जानकारी मिलने के बाद बेमेतरा चिकित्सालय में टीका लगवाने पहुंचे हैं. उन्होंने अपने बारे में बताया कि वे जनपद स्तर पर अध्यक्ष की भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने बेमेतरा अस्पताल आकर खुशी जाहिर की है. स्टाफ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है. स्टाफ से मिलकर बहुत ही अच्छा लगा उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा है. उन्होंने लोगों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने और टीकाकरण अभियान में भाग लेने की अपील की है.

Last Updated : Mar 9, 2021, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details