छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान का अवैध परिवहन रोकने के लिए बनाए गए 10 चेक पोस्ट

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर 91 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. 1 दिसंबर से शुरू हुई धान खरीदी 15 फरवरी 2020 तक चलेगी. अवैध धान परिवहन को लेकर कलेक्टर शिखा राजपूत ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं.

By

Published : Dec 2, 2019, 10:40 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 1:51 PM IST

stop illegal paddy transport
अवैध धान परिवहन पर रोक

बेमेतरा:खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के अंतर्गत जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि जिले के 54 सहकारी समितियों के अंतर्गत 91 उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का काम 1 दिसंबर से शुरू हो गया है. धान खरीदी आगामी 15 फरवरी 2020 तक चलेगा.

अवैध धान परिवहन पर रोक

कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि जिले के 54 समितियों के 91 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी किया जाएगा. किसानों की सुविधा को देखते हुए इस साल 5 नए उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. उपार्जन केंद्रों के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर और नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. बारदाना भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

पढ़े:कई उपार्जन केंद्र पर पहले दिन नहीं हुई धान खरीदी, किसान कर रहे हैं विरोध

अवैध धान परिवहन पर रोक
कलेक्टर के निर्देशानुसार धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान परिवहन और संग्रहणकर्ताओं पर कार्रवाई जारी है. अब तक 63 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिसमें 1 लाख 15 क्विंटल धान जब्त किए गए हैं. अवैध धान परिवहन के रोकथाम के लिए जिले में 10 चेकपोस्ट बनाए गए हैं.

Last Updated : Dec 2, 2019, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details