बेमेतरा:खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के अंतर्गत जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि जिले के 54 सहकारी समितियों के अंतर्गत 91 उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का काम 1 दिसंबर से शुरू हो गया है. धान खरीदी आगामी 15 फरवरी 2020 तक चलेगा.
कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि जिले के 54 समितियों के 91 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी किया जाएगा. किसानों की सुविधा को देखते हुए इस साल 5 नए उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. उपार्जन केंद्रों के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर और नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. बारदाना भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.