छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में कोरोना के 1 हजार 226 एक्टिव मरीज - corona infection in bemetara

बेमेतरा में अबतक 1 लाख 28 हजार 210 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. वर्तमान में 1,226 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. जिनका इलाज किया जा है. जिले में अबतक कुल 1 लाख 28 हजार 210 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. जिसमें 18+ वर्ग के 15 हजार 534 लोग शामिल हैं.

corona in bemetara
बेमेतरा में कोरोना

By

Published : May 23, 2021, 1:37 PM IST

बेमेतरा:जिले में कोरोना का संक्रमण जारी है. जिसके प्रभाव को कम करने के लिए बेमेतरा कलेक्टर ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. हालांकि इस बार अति-आवश्यक दुकानों के साथ-साथ अन्य दुकानों को खोलने की भी छूट दी गई है. बेमेतरा में होटलों और पान दुकानों को छोड़कर लगभग सभी दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित की जा सकेंगी. इस दौरान हर रविवार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. जहां केवल मेडिकल और स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं ही चालू रहेंगी. बेमेतरा में अब तक 1 लाख 28 हजार 210 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. वर्तमान में 1,226 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. जिनका इलाज किया जा है.

रविवार को मेडिकल, अस्पताल छोड़कर सारी सेवाएं रहेंगी बंद

कलेक्टर के जारी आदेश के अनुसार जिले में शराब दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि ऑनलाइन तरीके से घरों में शराब पहुंचाई जाएगी. सभी धार्मिक और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे. जिले में सभी प्रकार की रैलियों और जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा. थोक मंडियों में आम लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है. विवाह, अंत्योष्टि, गृह प्रवेश, दशगात्र जैसे अन्य कार्यक्रमों पर केवल 10 लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति दी गई है, साथ ही रविवार को मेडिकल और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी.

बलौदा बाजार में शनिवार को मिले 199 नए कोरोना मरीज

जिले में कोरोना संबंधित आंकड़े

बेमेतरा जिले में वर्तमान में 1,226 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. जिनका उपचार अस्पतालों या होम आइसोलेशन के माध्यम से जारी है. जिले में अबतक 19 हजार 315 लोग कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं. जिनमें से 17 हजार 866 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. शनिवार को 45 नए कोरोना मरीज मिले. जिले में टीकाकरण का काम भी जारी है. जहां अबतक कुल 1 लाख 28 हजार 210 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. जिसमें 18+ के 15 हजार 534 लोग शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस नोटिफिएबल डिसीज घोषित, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

अन्य जिलों में आवागमन के लिए ई-पास अनिवार्य

कलेक्टर शिव अनन्त तायल के जारी आदेश में नजदीकी राज्य या दीगर जिले से आने-जाने के लिए ई-पास अनिवार्य किया गया है. हालांकि टिकट या परीक्षा प्रवेश पत्र को ई-पास की जगह उपयोग किया जा सकता है. मीडियाकर्मियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी गई है. जिले में शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है. कलेक्टर ने जिलेवासियों को बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन के नियमों के पालन करने की अपील की है, साथ ही उलंघन करने वालों पर कार्रवाई का दौर जारी है.

कलेक्टर ने की जिलेवासियों से अपील

कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलेवासियों से कहा है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 10 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है. जिसे बढ़ाते हुए 17 मई से आंशिक छूट प्रदान की गई है. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करिए, इस दौरान सतर्कता से रहिए और मास्क का उपयोग करिए. उन्होंने आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details