बेमेतरा: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बेमेतरा-दुर्ग मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं घायल का उपचार साजा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
बेमेतरा: ट्रक-बाइक में जोरदार भिड़ंत, युवक की मौके पर मौत, एक जख्मी - एक घायल
बेमेतरा-दुर्ग मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.
बाइक सवार की मौके पर मौत
घटना बेमेतरा दुर्ग मार्ग के कोदवा के पास की है, जहां सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं दूसरा बुरी तरह घायल है, जिसे इलाज के लिए साजा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा इलाज
जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक दुर्ग की ओर से आ रहा था. हादसे में बाइक चालक आकाश पांडेय की मौत हुई है जो कवर्धा का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं पीछे बैठे साथी के हाथ-पैर में चोट आई है, जिसका उपचार साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. हादसा में ट्रक में लगा नंबर प्लेट पूरी तरह टूट गया वहीं बाइक में भी कई खरोंच आई है.