बलौदाबाजार:कसडोल विधानसभा क्षेत्र के रोहांसी गांव में पिछले एक महीने और 24 दिनों से 17 जंगली हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है. हाथियों के झुंड को देखने के लिए स्थानीय ग्रामीण रोज सैकड़ों की संख्या में पहुंचते हैं और हाथियों के पास जाकर उनकी फोटो लेते हैं.
हाथियों के पास जाकर फोटो लेना गांव के युवकों को तब महंगा पड़ गया जब एक हाथी ने चिंघाड़ते हुए उन्हें खूब दौड़ाया. हाथी को अपनी तरफ आता देख सभी युवक जान बचाने भागे. गनीमत रही कि कोई भी युवक गजराज की चपेट में नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
वन विभाग लगातार लोगों को कर रहा अलर्ट
लंबे समय से इस क्षेत्र में हाथियों के होने की वजह से रोज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर फोटो लेने हाथियों के पास पहुंच रहे हैं, जबकि वन विभाग लगातार लोगों को हाथियों के पास जाने से रोक रहा है.