छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: युवा महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

जिले में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. आयोजन में बच्चों सहित बड़ों ने भी भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान कई खेलों का आयोजन किया गया.

Youth Festival organized in Baloda Bazar
युवा महोत्सव में शामिल बच्चे

By

Published : Dec 7, 2019, 8:18 AM IST

Updated : Dec 7, 2019, 9:37 AM IST

बलौदा बाजार:शहर के नगर भवन में युवा और खेल विभाग की ओर से जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. युवा महोत्सव में जिले के 6 विकासखंड से लगभग 1000 बच्चों ने भाग लिया. साथ ही महिलाओं ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में जिला पंचायत CEO आशुतोष पांडेय और अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक शामिल हुए.

युवा महोत्सव

जिले के युवा और खेल विभाग की जिलाधिकारी प्रीती बंछोर ने बताया कि इस युवा महोत्सव को दो वर्ग में बांटा गया है. जिसमें 15 से 40 साल और 40 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं. महोत्सव में लोकगीत, लोक नृत्य, सुआ नृत्य, पंथी, करमा, निबंध, खो-खो, कबड्डी, भंवरा, फुगड़ी आदि का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अलग-अलग कलाओं का प्रदर्शन भी किया गया.

बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई: आशुतोष पांडे
जिला पंचायत CEO आशुतोष पांडे ने जिला महोत्सव के सफल आयोजन पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि महोत्सव में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. निश्चित रूप से यहां से अच्छे-अच्छे प्रतिभावान बच्चे निकलेंगे और अपना और अपने प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.

Last Updated : Dec 7, 2019, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details