बलौदा बाजार :भाटापारा मे दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम का थीम 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' होगा. खेल और युवा कल्याण विभाग के इस आयोजन के जरिए प्रदेश के तौर तरीकों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है.
बलौदा बाजार : 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' पर आधारित युवा महोत्सव की हुई शुरुआत - विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव
भाटापारा में दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पारंपरिक खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का थीम 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' है.
19 नवंबर से 20 नवंबर तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव के पहले दिन खेल का कार्यक्रम होगा जिसमें भौरा, खो- खो, फुगड़ी, गेड़ी और कब्बडी जैसे पारंपरिक खेल होंगे. आयोजन के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें सुआ, पंथी, करमा, बस्तरिया और राउत नाचा का प्रदर्शन प्रतिभागी करेंगे.
उम्र के आधार पर दो स्तर के प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 15 से 40 और 40 से उपर आयु के महिला और पुरूष हिस्सा ले रहे हैं. आयोजन में लगभग 300 से ज्यादा प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं.