बलौदाबाजार : बिलाईगढ़ ब्लॉक के भटगांव थाने के अंतर्गत बोईरडीह बांध में अपने साथी के साथ मछली पकड़ने गए युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर भटगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बलौदा बाजार: मछली पकड़ने गया युवक बांध के पानी में डूबा - बोइरडीह बांध
बोइरडीह बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
![बलौदा बाजार: मछली पकड़ने गया युवक बांध के पानी में डूबा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4228994-thumbnail-3x2-blb.jpg)
बोईरडीह बांध में डूबने से युवक की मौत
बोईरडीह बांध में डूबने से युवक की मौत, मछली पकड़ने गया था
पढ़ें :टोल प्लाजा पर टैक्स वसूलने का विरोध, लोगों ने किया चक्काजाम
बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण हमेशा मछली पकड़ने में अपनी जान गंवा रहे हैं. बोईरडीह निवासी बहारता बरिहा अपने साथी आंनदराम यादव के साथ मछली पकड़ने बोईरडीह बांध गया था. वही पर बांध के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई, जिसकी सूचना उसके साथी आंनदराम ने थाने में दी.