बलौदा बाजार: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बलौदा बाजार: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, हादसे में एक की मौत 3 घायल - हादसा
कसडोल थाना क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
दुर्घटनास्थल
पुलिस कर रही कार्रवाई
मृतक का नाम राजेश देवदास बताया जा रहा है, जो लवनवन का रहने वाला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर विवेचना में ले लिया है. फिलहाल पुलिस ने राजेश के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपर्द कर दिया है.
Last Updated : Jul 9, 2019, 1:00 PM IST