बलौदाबाजार: केंद्र सरकार की तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर 40 किसान संगठन अड़े हुए हैं. एक महीने से ज्यादा का दौर बीत चुका है. कानून वापस लेने की मांग पर किसान आंदोलनरत हैं. कसडोल में कृषि कानून के खिलाफ युवा कांग्रेस ने भी मशाल रैली निकाली.
पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ की भूख हड़ताल जारी
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मशाल रैली बलौदाबाजार जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मानस पांडेय के नेतृत्व में निकाली गई थी. रैली कसडोल नगर के गायत्री चौक से शुरू की गई. नगर भ्रमण करते हुए डॉ. कन्हैया लाल शर्मा चौक पर खत्म हुई.
पढ़ें: कृषि कानून गतिरोध : आंदोलन के 33वें दिन बोली सरकार-30 दिसंबर को वार्ता, संयुक्त मोर्चा भी सहमत
शीतकालीन सत्र में कानून को लेकर क्यों नहीं की जा रही चर्चा
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मानस पांडेय ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. मानस पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लागातर विरोध के बाद भी कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रही है. शीतकालीन सत्र में कानून को लेकर चर्चा किया जाना था, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने शीतकालीन सत्र को ही रद्द कर दिया है.
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
मानस पांडेय किसानों की मांग को जायज बताया. केंद्र सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. इसके अलावा कहा कि युवा कांग्रेस केंद्र सरकार से मांग तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करती है.