छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शराब पीने को लेकर पिता ने लगाई थी फटकार - भाटापारा सुसाइड केस

बलौदाबाजार के तरेंगा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक के पिता ने शराब पीने को लेकर उसे फटकार लगाई थी. आशंका जताई जा रही है कि डांट से नाराज होकर युवक ने यह कदम उठाया है.

Youth committed suicide
युवक ने किया सुसाइड

By

Published : Dec 21, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 9:45 PM IST

बलौदाबाजार/भाटापारा:तरेंगा ग्राम में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने युवक का शव रस्सी काटकर नीचे उतारा और डॉक्टर को बुलाया, लेकिन डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि शराब पीने को लेकर युवक को उसके पिता ने फटकार लगाई थी. आशंका जताई जा रही है कि पिता की डांट से नाराज होकर युवक ने घटना को अंजाम दिया है.

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सुनील के पिता रामकिसून सेन ने बताया कि युवक का किसी से कोई विवाद नहीं है. सुनील ज्यादा शराब पिता था, बस उसके लिए थोड़ी फटकार लगाई थी और किसी तरह की बात नहीं हुई है. सोमवार की सुबह 4 बजे मृतक सुनील ने ब्रश किया और थोड़ी देर बाद वह फांसी पर लटक रहा था.

पढ़ें-कोरबा: प्रेमिका के दूर जाने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान

सुसाइड की वजह की नहीं हो सकी है पुष्टि

माना जा रहा है कि शराब को लेकर पिता की फटकार से नाराज होकर सुनील फांसी पर झुल गया. लेकिन घटना के सही कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है. भाटापारा ग्रामीण थाने का यह मामला है, पुलिस केस की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 21, 2020, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details