कसडोल : जिले के बलार रोड के पास साईं मंदिर में एक युवक की फांसी पर झूलती हुई लाश मिली है. युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला है. वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक साल के अंदर ही एक परिवार के 3 लोगों ने साईं मंदिर में फांसी लगाकर जान दे चुके हैं.
कसडोल : साईंधाम में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कसडोल नगर के बलार रोड के पास साईंधाम में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
घटनास्थल
वहीं डॉक्टरों की हड़ताल से लाश का पोस्टमार्टम नहीं होने से परिजन यहां-वहां भटक रहे हैं. पोस्टमार्टम के लिए परिजन बलौदाबाजार के जिला अस्पताल रवाना हुए है. कसडोल पुलिस मामले की जांच कर रही है.