छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : ग्राहक के साथ शराबभट्टी कर्मचारियों की दादागीरी, की मारपीट

शराबभट्टी के कर्मचारियों पर ग्राहक से मारपीट का आरोप लगा है.बताया जा रहा है कि शराब की ज्यादा कीमत को लेकर विवाद हुआ था

शराब भट्टी कर्मचारियों के हौसले बुलंद

By

Published : Oct 10, 2019, 6:23 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 9:28 PM IST

बलौदाबाजार : शराब के ठेके पर अधिक रेट में शराब बेचने का विरोध करना युवक को भारी पड़ गया. विरोध कर रहे युवक को ठेके कर्मचारियों ने जमकर पीट दिया. पुलिस ने शराब दुकान के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल, रिस्दा मार्ग में शराब दुकान के कर्मचारी तय रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बेच रहे थे. जब युवक प्रकाश वर्मा ने इसका विरोध किया तो शराब दुकान कर्मचारी ने शराब देने से मना कर दिया. इसकी वजह से विवाद गहरा गया. जब युवक ने इस मामले में सवाल किया तो शराबभट्टी कर्मचारियों ने एकजुट होकर उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान भट्ठी में मौजूद शराब दुकान के कर्माचारियों से ग्राहकों की नोक झोंक भी हुई. पूरी घटना में पीड़ित शख्स के चेहरे और हाथ पर चोट लगी है

पढे़ं : जागो सरकार! अस्तित्व खो रहे रियासतकालीन मंदिर, कहीं बन न जाए कहानी

पुलिस ने मामले में शराब दुकान के कर्मचारियों रामलाल यादव और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और जांच में जुट गई है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है

Last Updated : Oct 10, 2019, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details