बलौदाबाजार भाटापारा:शिवनाथ नदी में नहाने आया एक युवक तेज बहाव में बह गया. नदी के पास ही सेमरिया घाट में पुलिस को युवक के कपड़े, पर्स, मोबाईल और आधार कार्ड मिले हैं, जिसके आधार पर आशंका जताई जा रही है कि युवक शिवनाथ नदी में नहाने आया था और तेज बहाव में की वजह से वह बह गया.
Balodabazar Bhatapara News: शिवनाथ नदी में नहा रहा युवक तेज धारा में बहा - बलौदाबाजार पुलिस
Balodabazar Bhatapara News बलौदाबाजार भाटापारा में शिवनाथ नदी में नहाने गया युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. नजदीक घाट पर ही युवक का कपड़ा, पर्स और मोबाइल भी मिला है. बलौदाबाजार पुलिस आशंका जता रही है कि युवक नहाने के लिए आया होगा और तेज बहाव की वजह से वह बह गया.
![Balodabazar Bhatapara News: शिवनाथ नदी में नहा रहा युवक तेज धारा में बहा Balodabazar Bhatapara News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-06-2023/1200-675-18876785-thumbnail-16x9-imgh.jpg)
पुलिस का बयान:भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी विनोद मंडावी ने बताया कि"पर्स में मिले आधार कार्ड पर युवक का नाम आजाद अग्रवाल गंज बाजार खरसिया जिला रायगढ़ का पता लिखा है. इसके साथ ही फोटो भी मिला है. उसके मोबाइल पर घरवालों का फोन भी आया था, जिसके आधार पर युवक की सूचना दी गयी है. फिलहाल परिजन अभी नहीं पहुंचे हैं. यह बता पाना मुश्किल है कि युवक अकेले आया था या और कोई साथ मे था युवक कहा आया था. युवक वहां कैसे पहुंचा यह परिजनों के आने के बाद पता चलेगा. अभी मछुआरों की मदद से नदी में युवक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. नगर सेना की गोताखोर टीम को भी सूचना दी गयी है. नदी मे पानी का बहाव काफी तेज है इसलिए पता लगाने में थोड़ी दिक्कत आ रही है."
उठ रहे हैं कई सवाल:युवक वाकई दुर्घटना का शिकार हुआ है या उसके साथ कोई घटना हुई है. यह परिजनों के आने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल भाटापारा ग्रामीण पुलिस जांच में जुटी ह