बलौदाबाजार :जिले के दिव्यांग मतदाताओं के लिए जनपद पंचायत बलौदा बाजार के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने दिव्यांग मतदाताओं को निर्भीक और निष्पक्ष होकर मतदान करने की शपथ दिलाई और लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील की.
कलेक्टर ने कहा कि, 'मतदान दिवस यानि 23 अप्रैल को अपने साथ कम से कम 2 दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए लेकर आएं'. उन्होंने कहा कि, 'देश के नागरिक होने के नाते मतदान करना हमारा पहला हक और कर्तव्य है'.
कुल 9227 दिव्यांग मतदाता
मतदाताओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, 'कसडोल विधानसभा में 3345, बिलाईगढ़ में 2372, भाटापारा में 1516 और बलोदा बाजार विधानसभा से 1994 दिव्यांग मतदाता हैं. यानि जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 9227 दिव्यांग मतदाता हैं'.
दिव्यांग मतदाताओं को दी जाएगी पूरी सहायता
कलेक्टर ने बताया कि, 'दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग पूरी सजगता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है. आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को पूरी सहायता दी जाएगी. मतदान केंद्र में दिव्यांग मतदाताओं की सहायता एनएसएस और स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा की जाएगी. वहीं दिव्यांग मतदाताओं को लाइन में इंतजार नहीं करना होगा उन्हें सीधे मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा'.
संकेतिक भाषा में प्रशिक्षण
दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में एपिक कार्ड, मतदाता पर्ची और मतदान केंद्र में ब्रेल लिपि में डमी मत पत्र उपलब्ध कराया जाएगा. श्रवण बाधित मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदान दलों को सांकेतिक भाषा में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. अस्थि बाधित मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र में व्हील चेयर और आराम की सुविधा होगी.
दिव्यांग आइकॉन कुमारी मीना साहू ने पहला वोट डाला
वहीं मॉक पोल में जिले की दिव्यांग आइकॉन कुमारी मीना साहू ने कार्यशाला में मतदान प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझाने के लिए पहला वोट डाला. साथ ही ईवीएम के तीन भागों, बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट का प्रदर्शन किया. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने प्रत्येक भाग की कार्यप्रणाली के बारे में दिव्यांग मतदाताओं को समझाया.