बिलाईगढ़: बिलाईगढ़ ब्लॉक में रहने वाले मजदूरों को मनरेगा के तहत काम मिल रहा है. इसकी वजह से अब यहां के लोगों का पलायन कम हो गया है.
मनरेगा ने दिया हाथ को काम, अब पलायन को मजबूर नहीं होंगे मजदूर - काम
पूरी दुनिया आज मजदूर दिवस मना रही है. ऐसे में हम बात करेंगे उन मजदूरों की, जिन्हें अब काम की तलाश के लिए अब पलायन नहीं करना पड़ता है.
![मनरेगा ने दिया हाथ को काम, अब पलायन को मजबूर नहीं होंगे मजदूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3159827-thumbnail-3x2-majdoor.jpg)
डिजाइन इमेज
मजदूरों को मिल रहा काम
मनरेगा के तहत काम की मिली स्वीकृति
जनपद से मिली जानकारी के अनुसार 2018 में मनरेगा से 45 करोड़ 73 लाख 55 हजार के काम की स्वीकृति मिली है. इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में काम चल रहा है और मजदूरों को जीवन यापन करने के लिए बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा