बलौदाबाजार/भाटापारा: भाटापारा से लगभग 10 किलोमीटर दूर रानी जरौद गांव में अंधविश्वास की अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. अंधविश्वास की वजह से एक महिला बलि की भेंट चढ़ गई. दरअसल, गांव में रहने वाली एक महिला ने 4 दिन पहले खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी और परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी भी किसी को नहीं दी. लाश से आ रही बदबू से लोगों को घटना को जानकारी मिली. स्थानीय निवासियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला का परिवार खुजली की बीमारी से परेशान था. खुजली का इलाज डॉक्टर से कराया गया लेकिन बीमारी और बढ़ गई. जिसके बाद मृतक महिला और परिवार के लोगों ने झाड़ फूंक और पूजापाठ का रास्ता अपनाया. परिवार वालों का मानना था कि 18 दिसंबर को बलि देने के बाद महिला जिंदा हो जाएगी और परिवार को रोग से मुक्ति मिल जाएगी.
लाश से बदबू आने के बाद मामले का हुआ खुलासा