बलौदाबाजार:सरसींवा थाना क्षेत्र में महिला ने दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने की FIR दर्ज कराई है. रायकोना गांव के रहने वाले फिरोज खान पर आरोप है कि उसने मकान में श्रमिक का काम करने वाली महिला से रेप किया और फिर वीडियो वायरल करने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी. महिला की ओर से दर्ज कराई गई FIR पर पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए आरोपी फिरोज खान की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मुड़पार से सरसींवा आने वाली नहर के किनारे फिरोज खान का मकान बन रहा है, जिसमें वो श्रमिक का काम करती है. उसने बताया कि फिरोज खान ने मकान के अंदर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर उसे परेशान करने लगा. महिला के मना करने पर वो उसे वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देता था, जिसके डर वो 6 महीने तक चुप रही. लेकिन आरोपी की ओर से बार-बार दी जा रही धमकी से परेशान होकर उसने सरसींवा पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई . आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
पुलिस कर रही तलाश