छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला ने देवर को उतारा मौत के घाट, छेड़खानी और बुरी नीयत से थी परेशान - छेड़खानी के बाद महिला ने देवर की हत्या की

बलौदाबाजार के भाटापारा में एक महिला ने अपने देवर की हत्या कर दी. देवर के जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश से महिला गुस्से में थी. उसने रात में मौका देखकर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Woman kills brother-in-law after molesting
देवर के मर्डर में भाभी गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2021, 10:34 PM IST

बलादौबाजार: भाटापारा में एक महिला ने अपने देवर को मौत के घाट उतार दिया. पूरी घटना भाटापारा के सिमगा इलाके की है. जहां एक महिला अपने देवर के जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश से नाराज थी. इसलिए जब उसका देवर रात में सो रहा था तब उसने मौका पाकर उसका गला रेत दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

सिमगा के चक्रवाय इलाके में 8 जुलाई को यह हत्या की वारदात हुई. पुलिस ने उसके बाद से लगातार तफ्तीश की और महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि महिला ने सब्जी काटने के औजार से उस पर ताबड़तोड़ वार किया और उसे मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी महिला ने बताया कि 7 जुलाई को उसके पति अपनी मां और भतीजे के इलाज के लिए भिलाई गए थे. उसी दिन आरोपी ने उससे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. जिसके बाद उसने शोर मचाने की धमकी दी. तब जाकर उसका देवर अपनी हरकत से बाज आया. इस घटना से महिला काफी गुस्से में थी. इसलिए उसने आधी रात के समय सो रहे अपने देवर पर ताबड़तोड़ वार किए. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि महिला का देवर पंच भी था. वह अक्सर उसके पति के साथ बदतमीजी करता था. महिला को गाली भी देता था. उस दिन तो उसके देवर ने हद पार कर दी. जिससे गुस्सा होकर महिला ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details