बलौदा बाजार: मनरेगा योजना के तहत गांव में काम करने के दौरान एक महिला का पैर टूटा गया था. वहीं रोजगार सहायक और सरपंच,सचिव ने पीड़िता को शासन से मुआवजा दिलाने की बात कही थी. लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिलने के कारण महिला बैसाखी के सहारे चलने को मजबूर है.
ये है पूरा मामला
दरअसल मामला जिले के कोसम कुंडा गांव का है जहां डेढ़ साल पहले गांव के ही साल्हेवन तालाब में सुमित्रा बाई बंजारे मनरेगा के तहत कार्य करने गई थी. सुमित्रा बताती है कि काम के दौरान मिट्टी उठाने के बाद उनका पैर फिसल गया था जिसमें उनके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद आनन-फानन में रोजगार सहायक, सचिव और सरपंच ने उचित मुआवजा दिलाने की बात कहकर उनको इलाज के लिए चांपा ले गए. जहां उनका इलाज तो हुआ लेकिन आज तक मुआवजे की राशि नहीं मिल पायी है.मुआवजा नहीं मिलने के कारण सुमित्रा बाई कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर है.