भाटापारा:शहर थाना क्षेत्र के रामसागर पारा वार्ड में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई है. मृतका के परिजनों ने उसके पति पर प्रताड़ित करने आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा.
बलौदाबाजार: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका - महिला की हत्या
जिले के रामसागर पारा वार्ड में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. महिला के परिजनों ने उसके पति पर हत्या का आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
ट्रेनी आईपीएस जितेंद्र यादव ने बताया कि महिला की मौत की सूचना मिली था. मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा किया गया है. मृतका के परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया है. परिजनों ने बताया कि मृतका का पति चरित्र शंका को लेकर आए दिन उससे मारपीट करता था. परिजनों का आरोप है कि मृतका के पति ने उसे मारकर फांसी पर लटका दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टपार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
पढ़ें:रायगढ़: संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका