बलौदाबाजार: जिले के भाटापारा शहर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के आरोप में 1 ठग को झारखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़ित को झांसा देने के लिए QSTIMEVIWER एप डाउनडोल करवाकर अलग अलग किस्तों मे कुल ₹1,97,000 विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवाया.
ये है पूरा मामला: दरअसल, अगस्त 2020 में मामला दर्ज हुआ था कि भाटापारा की रहने वाली रिया थारानी ने एमेजॉन से कुछ समान की खरीदी की थी. जो पसंद न आने पर उसे वापस करने के लिए नेट के माध्यम से कस्टमर केयर का नम्बर निकाल कर उसमें कॉल किया. जो कि गलत नंबर था. जिसके बाद फ्रोड नंबर से रिया थारानी को QSTIMEVIWER एप डाउनलोड करने कहा गया. उसमें अपने एटीएम कॉर्ड को स्कैन करने बोला... जिसके बाद कई अलग-अलग खातों में अलग-अलग किस्तो में रिया थारानी के खाते से 1 लाख 97 हजार निकाल लिए.