छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंधविश्वास: बहू ने सास पर लगाया तांत्रिक के पास भेजने और पिटवाने का आरोप - अंधविश्वास

बलौदा बाजार हम लाख विकास के दावे कर लें लेकिन जब ऐसी घटनाएं सामने आती हैं तो लगता है कि आज भी समाज किस हद तक अंधविश्वास की बेड़ियों में जकड़ा है. बिलारी गांव में बहू ने सास पर इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजने, कोड़े से मरवाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने थाने पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

पीड़िता

By

Published : Jul 19, 2019, 3:33 PM IST

कसडोल थाने से कुछ दूर ही बिलारी गांव है. यहां रहने वाली महिला कई दिनों से बीमार चल रही थी. महिला का आरोप है कि इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजने के बजाए, उसकी सास ने उसे साकरा गांव के पास रहने वाले किसी पाखंडी के पास भेज दिया. महिला ने बताया कि वहां उसके साथ इलाज के नाम पर कोड़े से मारपीट की जाती थी. साकरा गांव महासमुंद जिले में आता है.

पीड़िता
पिता के साथ दर्ज कराई शिकायत

मायके आने पर महिला ने अपनी आपबीती परिवारवालों को बताई, जिसके बाद उसके पिता ने कसडोल थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. कसडोल थाने में पीड़िता की रिपोर्ट तो लिखी गई लेकिन थाना प्रभारी ने पीड़िता को महासमुंद थाने में रिपोर्ट लिखाने की सलाह दी है.
थानों में उलझ न जाए मामला !

पीड़िता का ससुराल के साथ मायका भी कसडोल थाने में ही है. उसके साथ ये घटना महासमुंद जिले में हुई है. ऐसे में इंतजार इस बात का है कि पुलिस महिला के साथ कब तक इंसाफ करती है या फिर मामला थाने-थाने के बीच उलझ कर रह जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details