बलौदाबाजार:गिधौरी थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने पति की मौत के कुछ ही घंटे बाद फांसी लगा ली है. बताया जा रहा है कि अशोक वर्मा की हार्ट अटैक से रविवार को मौत हो गई थी. अशोक वर्मा की पत्नी उसके मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने भी फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. गिधौरी पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिवार को सौंप दिया है.
पति अशोक वर्मा की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. जिसके चलते उसे बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई थी. अशोक की पत्नी बुधबाई वर्मा पति के मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई. वो भी कुछ घंटे बाद रविवार की रात छत के रेलिंग में लगे लोहे के पाइप में फंदा डाल फांसी पर झूल गई. पति-पत्नी की मौत के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर है. मृतक दंपति के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.