बलौदाबाजार:जिले में अब परिवार के किसी एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरे परिवार को कोरोना संक्रमित मानते हुए तत्काल घर पर ही इलाज शुरु किया जाएगा. ऐसे लोगों को होम आइसोलेशन में रखकर अस्पताल जैसी दवाई-पानी उपलब्ध कराई जाएगी.
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले मार्गदर्शन के बाद यह महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि अब केवल गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. सामान्य लक्षण वाले मरीजों का इलाज उनके घर पर ही किया जाएगा.
जिले के कोविड अस्पतालों पर रखी जाएगी नजर
कलेक्टर ने जिला कोविड अस्पताल सहित सभी कोविड केयर सेंटरों में खान-पान और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के जरिए इन अस्पतालों की रोज निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों को निगरानी का दायित्व सौंपा गया है. साथ ही कोरोना नियंत्रण कक्ष को 24 घण्टे सक्रिय कर दिया गया है. इसका नम्बर 07727 223532 है.
रोजाना 1 हजार टेस्ट करने का प्रयास