छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टुंड्रा में जल आवर्धन योजना बनी शो-पीस, पानी को तरस रहे नगरवासी - पीएचई विभाग के अधिकारियों की उदासीनता

नगर पंचायत टुण्डरा में नगरवासियों के पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जल आवर्धन योजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च किया गया है, लेकिन पीएचई विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से इसका लाभ नगरवासियों को नहीं मिल पा रहा है.

नगर पंचायत टुण्डरा में पेयजल की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई

By

Published : Sep 11, 2019, 2:06 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 4:15 PM IST

बलौदाबाजारः नगर पंचायत टुण्डरा में चार साल पहले नगरवासियों के पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जल आवर्धन योजना के तहत शासन ने करोड़ों रुपेए खर्च किया, लेकिन पीएचई विभाग के अधिकारियों की उदासीनता की वजह से प्रोजेक्ट आज भी अधर में लटका हुआ है.

टुंड्रा में जल आवर्धन योजना बनी शो-पीस

इस प्रोजेक्ट का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और महज 10 प्रतिशत काम ही बाकी है. नगर पंचायत में नल कनेक्शन के लिए अब तक दो सौ आवेदन आ चुके हैं. नगर पंचायत टुण्डरा के अध्यक्ष ने बताया कि योजना को चालू कराने के लिए पीएचई और कलेक्टर से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अधिकारियों ने योजना चालू करवाने के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

9 करोड़ रुपए की स्वीकृत
नगर पंचायत टुण्डरा में गर्मी के दिनों में लोग बूंद-बूंद साफ पानी के लिए मोहताज रहते हैं. बरसात और ठंड का मौसम तो जैसे-तैसे बीत जाता है, लेकिन गर्मी के दिनों में पानी के लिए हाहाकार मच जाता है.

काम पूरा, टेस्टिंग के लिए अटका
विभाग द्वारा महानदी से पूरे नगर में पानी की सप्लाई की जानी है, जिसके लिए महानदी में इंटकवेल निर्माण, पूरे नगर में पाइप लाइन बिछाने का काम, हाईस्कूल मैदान में वाटर फिल्टर प्लांट और वार्ड 12 में पानी की टंकी का निर्माण पूरा हो चुका है. बिजली सप्लाई के लिए ट्रांसफर और पोल भी लगाया जा चुका है. अब पीएचई द्वारा सिर्फ पानी सप्लाई बचा है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण नगर के 10 हजार लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.

Last Updated : Sep 11, 2019, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details