छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भटगांव: किस काम का मणिकंचन केंद्र, जब खुले में फेंक रहे कचरा - राहगीरों को बदबू का सामना करना पड़ रहा

स्वछता को लेकर नगर वार्डों में मणिकंचन केंद्र का निर्माण होने के बावजूद कचरों को खुले में डंप किया जा रहा है. जिससे ग्रामीण बदबू और स्वास्थ्य को लेकर परेशान है.

खुले में डंप हो रहे कचरे

By

Published : Nov 14, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 11:35 PM IST

भटगांव/बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ सरकार स्वच्छता को लेकर अनेक योजनाएं चला रही है. नगर वार्डों में मणिकंचन केंद्र बनाया गया है. जहां कचरों को अलग-अलग कर कम्पोस्ट खाद्य तैयार किया जा रहा है, लेकिन नगर पंचायत अधिकारी की लापरवाही के कारण कचरों को इकठ्ठा करने के बजाय मार्गों में डंप किया जा रहा है.

डंप कचरे से स्वास्थ्य पर खतरा

बिलाईगढ़ ब्लॉक के भटगांव में नगर पंचायत अधिकारी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. सुबह होते ही हर वार्डों में पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरों को गाड़ी में डालकर लाया जाता है और मणिकंचन केंद्र में डंप किया जाता है, जिससे कचरों की छंटाई कर एक कम्पोस्ट खाद बनाया जा सके.

डंप कचरे से स्वास्थ्य पर खतरा
नगर पंचायत के उदासीन रवैये के चलते सड़ी गली बदबूदार कचरों को सलौनीकला मार्ग में डंप किया गया है, जिसके चलते आने-जाने वाले हर राहगीरों को बद्बू का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग में आने जाने वाले राहगीर और स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पंचायत के गाड़ी में लाकर कचरों को सड़क किनारे फेंक दिया जाता है, जिससे स्वास्थ्य खराब होने का डर बना हुआ है.

पढ़े:फोन टैपिंग गलत, बनी रहे आम आदमी की निजता : टीएस सिंहदेव

अधिकारी ने दिया आश्वासन
नगर पंचायत अधिकारी मिश्रा ने बताया कि सलौनीकला मार्ग में अन्य लोगों द्वारा बदबूदार कूड़ा-कचरों को फेंका गया है, जिसे दिखवाकर सफाई करा दिया जाएगा. वास्तव में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नहीं बल्कि नगर पंचायत के गाड़ी से ही कचरा को उस रोड में डंप किया गया है.

Last Updated : Nov 14, 2019, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details