छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालौदा बाजार: हर विधानसभा में बनेगा दिव्यांग मतदान केंद्र, ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे दिव्यांग कर्मचारी

स्वीप के तहत चलाया जा रहा मतदाता जागरुकता अभियान. इस अभियान के तहत दिव्यांग जन और पहली बार वोट करने वालों लोगों को विशेष रुप से टारगेट किया गया है.

फोटो प्रदर्शनी

By

Published : Mar 27, 2019, 1:08 PM IST

बालौदा बाजार : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में मतदाता को जागरूक करने स्वीप के तहत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत दिव्यांग जन और पहली बार वोट करने वालों लोगों को विशेष रुप से टारगेट किया गया है.

वीडियो


इस दौरान जिला कार्यकल में आकर्षक फोटो प्रदर्शनी के साथ ही आकर्षक पोस्टर भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही लोगों को वोट करने की शपथ भी दिलाई गई. वहीं दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए जिले के प्रत्येक विधानसभा में एक दिव्यांग मतदान केंद्र होगा और केंद्र में मौजूद कर्मचारी भी दिव्यांग ही होंगे.


लोकसभा चुनाव को लेकर कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में जगह-जगह जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से दिव्यांग लोगों और 18 साल के मतदाता जो पहली बार मतदान करंगे उन पर फोकस किया जा रहा है. वहीं कॉलेजों में भी मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details