रायपुर :सोशल मीडिया पर शकुंतला साहू का गाली देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा (viral Video of Congress MLA Shakuntala) है. विधायक मैडम के विधानसभा अंतर्गत आनेवाले दातन गांव में मातर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मंच से लगातार वक्ता सरकार की तारीफ कर रहे थे. लेकिन विधायक शकुंतला साहू के मंच पर पहुंचने पर इलाके के नाराज लोगों ने उनके खिलाफ नाराजगी जताई और मंच के नीचे से उन पर तंज कसने लगे.Shakuntala Sahu viral video
Shakuntala Sahu viral video छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू के बोल से बवाल - विधायक शकुंतला साहू के बोल से बवाल
Shakuntala Sahu viral video छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधायक शकुंतला शाहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है .जिसमें विधायक भरी सभा में जनता को तलवे चाटने वाले कहकर गाली दे रही है. ये वीडियो कुछ दिनों पहले का ही है. जिसमें विधायक ने मंच से जनता पर अपना गुस्सा निकाला. हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता balodabazar latest news
विरोध होता देख खोया आपा :विरोध होता देख शकुंतला साहू का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. मंच से ही विधायक मैडम लोगों पर बिफर पड़ी. विधायक ने कहा कि " पहले यहां कांग्रेस और भाजपा से परदेशी लोग आकर विधायक बनते थे. तब तुमने विरोध नहीं किया. तब उनके तलवे चाटते थे.और अब मेरा विरोध कर रहे हैं @#U*&^". शकुंतला साहू के इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस वीडियो की पुष्टि का दावा ईटीवी भारत नहीं करता. वहीं इस मामले में बीजेपी आक्रमक हो गई है. बीजेपी ने शकुंतला साहू की जमकर अलोचना की है.MLA Shakuntala Sahu in balodabazar
ये भी पढ़ें: बेमेतरा नगर पालिका में कांग्रेस की शंकुतला साहू बनी अध्यक्ष, भाजपा के पंचू साहू उपाध्यक्ष
शकुंतला साहू को 2018 विधानसभा चुनाव में पहली बार कसडोल विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका मिला.उन्होंने तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को 50,000 से अधिक वोटों से हराया था.जिसके बाद शकुंतला साहू रातों रात जनता के बीच लोकप्रिय हुई थीं.