बलौदाबाजार :छत्तीसगढ़ में स्कूल खुल चुके हैं.बच्चे स्कूल में आकर पढ़ने भी लगे हैं.लेकिन कुछ स्कूलों के शिक्षक अपनी दिनचर्या को नहीं भूल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों की तस्वीर अक्सर सामने आती है.इसी कड़ी में बलौदाबाजार के कुम्हारीडिपा प्राथमिक शाला का नाम भी शुमार हो चुका है. जहां के शिक्षक शराब के नशे में धुत अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं. हद तो तब हो गई है जब मामला सामने आने के बाद भी शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
शराब पीकर आते हैं प्रधान पाठक :कसडोल के कुशभांठा संकुल अन्तर्गत प्राथमिक शाला कुम्हारीडिपा इन दिनों चर्चा में है.क्योंकि यहां के प्रधान पाठक उपेंद्र कैवर्त्य ने शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने का काम किया है. जिन छोटे बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी प्रधान पाठक के जिम्मे है वो खुद गैर जिम्मेदाराना हरकत कर रहे हैं. उपेंद्र कैवर्त्य आए दिन शराब के नशे में धुत स्कूल पहुंचते हैं.जिनकी कारिस्तानी मीडिया के कैमरे में कैद भी हो चुकी है. लेकिन विभाग के अधिकारी इस शराबी शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे.
शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल, नहीं पड़ा कोई फर्क : बीते 5 जुलाई को शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ.लेकिन शिक्षा विभाग के अफसरों को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.जब मामला बढ़ा तो संचालनालय ने बीईओ को नोटिस जारी करके शराबी शिक्षक के बारे में जवाब मांगा.जिसके बाद अब बीईओ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
शिकायत के बाद भी अफसर नहीं करते कार्रवाई :इस बारे में जब शराबी शिक्षक से पूछा की उसने शराब क्यों पी तो उल्टा मीडियाकर्मियों से ही शिक्षक ने सवाल जवाब करना शुरु कर दिया.