छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर का असर : 15 दिन बाद गांव में आई बिजली, ग्रामीणों ने कहा- Thank You ETV भारत - मानाकोनी गांव में ट्रांसफार्मर खराब

बलौदाबाजार में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. 15 दिनों से मानाकोनी गांव के लोग आधिकारियों की लापरवाही की वजह से अंधेरे में रहने को मजबूर थे. हमारी ओर से इस खबर को दिखाए जाने के बाद कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया है.

ट्रांसफार्मर

By

Published : Sep 11, 2019, 2:20 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 7:07 PM IST

बलौदाबाजार: ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. जिले के कसडोल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मानाकोनी में 15 दिन से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से लाइट नहीं थी. इससे ग्रामीण काफी परेशान थे. इस खबर को हमने प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने मामले को संज्ञान में लिया है.

ग्रामीणों ने कहा- Thank You ETV भारत

मामले में कार्तिकेय गोयल ने बिजली विभाग के अधिकारी को मानाकोनी की समस्या को दूर करने के लिए निर्देश दिया है. ग्रामीणों ने ETV भारत को धन्यवाद देते हुए बताया कि गांव में पिछले 15 दिन से लाइट नहीं थी और बरसात के दिनों में बिना लाइट के अंधेरे में रहने में समस्या हो रही थी.

लाइट नहीं होने से थी परेशानी
ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा था. लाइट बंद होने के कारण उन्हें आए दिन कीड़े, मकोड़े का डर सता रहा था, लेकिन अब लाइट आ गई है. अब हमें कोई परेशानी नहीं है.

Last Updated : Sep 11, 2019, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details