बलौदाबाजार: कसडोल विकासखंड के ग्राम पंचायत सर्वा में बिक रहे अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. गांव में बिक रहे अवैध शराब को बंद कराने की मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कसडोल तहसील कार्यालय पहुंचे. SDM को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने बताया कि, 'सर्वा गांव में एक दो जगह नहीं बल्कि पांच से दस जगहों पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है और छोटे-छोटे बच्चे भी शराब का सेवन करने लगे हैं.
बलौदाबाजार: अवैध शराब को बंद कराने ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन - बलौदाबाजार में ग्रामीणों का अवैध शराब
गांव में बिक रहे अवैध शराब को बंद कराने की मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कसडोल तहसील कार्यालय पहुंचे. SDM को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने बताया कि, 'सर्वा गांव में एक दो जगह नहीं बल्कि पांच से दस जगहों पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है और छोटे छोटे बच्चे भी शराब का सेवन करने लगे हैं.
![बलौदाबाजार: अवैध शराब को बंद कराने ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन villagers protest to ban liquor in balodabazar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6351792-thumbnail-3x2-hk.jpg)
अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग
अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि, 'एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ सरकार ने सत्ता में आने के बाद पूर्ण शराब बंदी का वादा किया था, लेकिन एक साल से भी ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी आज तक पूर्ण शराब बंदी नहीं हुई. इस वजह से सर्वा गांव में पांच से दस जगहों पर खुलेआम शराब बिक्री हो रही है.
ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री बंद करने के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी करने की मांग की है, हालांकि कसडोल SDM ने ग्रामीणों की मांग पर तत्काल कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.
Last Updated : Mar 9, 2020, 11:57 PM IST