छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: 4 सालों से नहीं हुआ मनरेगा का भुगतान, दर-दर की ठोकर खा रहे ग्रामीण - छत्तीसगढ़ की खबर

सरकार ग्रमीणों के लिए मनरेगा जैसी योजाना बनाती है, ताकि ग्रामीणों को पलायन न करना पड़े. लेकिन सोनाडीह गांव में ग्रामीणों को मनरेगा का भुगतान नहीं मिल रहा है.

ग्रमीण

By

Published : Jul 25, 2019, 9:03 PM IST

बलौदाबाजार:सोनाडीह गांव में ग्रामीणों को मनरेगा का भुगतान नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सीईओ से सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की शिकायत करते हुए जल्द ही राशि भुगतान करने की मांग की है.

4 सालों से नहीं हुआ मनरेगा का भुगतान

ग्रामीणों को मनरेगा के तहत शासन रोजगार देती है. ताकि उन्हें दूसरे शहरों में पलायन न करना पड़े. लेकिन जब हालात अगर बद से बदतर हो जाएं तो आखिर ग्रामीण भी क्या करें.

पढ़ें- कमांडर की बेटी के मारे जाने से बौखलाए नक्सली, ग्रामीणों पर बरपा रहे कहर

अधिकारियों के कानों में नहीं रेंग रही जूं
ग्रामीणों ने इस संबध में कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराया है. लेकिन पांच साल के बीत जाने के बाद भी इनको इनकी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है. ग्रामीण अपनी मजदूरी के भुगतान के लिए जगह-जगह पर भटकने को मजबूर है. लेकिन इससे अधिकारियों के कानों में जूं तक न रेंगी. इस संबध में जनपद पंचायत सीईओ ने जांच कर जल्द ही भुगतान करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details