बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ विकासखंड शौचालय निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार में सबसे आगे बढ़ता जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. ग्राम पंचायत रोहिना के आश्रित गांव सोनियाडीह को 28 नवंबर 2017 को ओडीएफ घोषित किया गया है. लेकिन जमीनी हकीकत इससे जुदा है. ओडीएफ प्रमाण पत्र में शौचालय की जितनी संख्या दर्ज है इलाके में उतने शौचालय बन ही नहीं पाए हैं. इतना ही नहीं ग्रामीणों को मिलने वाली सहायता राशि भी अब तक उन्हें नहीं मिली है.
ग्रामीणों ने बताया कि उनके शौचालयों में भुगतान की राशि लिख दी गई है. साथ ही ये भी लिखा गया है कि ग्रामीणों को उनकी राशि मिल चुकी है. लेकिन वास्तव में उन्हें पैसा अभी तक नहीं मिला है. साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास में भी पहले किस्त में सरपंच ने 10 हजार रुपए काट लिया है.