बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक के पिरदा गांव में लापरवाही के चलते लाखों रुपए के निर्माण कार्य बीते 4 सालों से अधर में लटके हुए हैं. ग्रामीण मामले की शिकायत कलेक्टर तक से कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है.
बलौदा बाजार: आवास दिलाने के नाम पर सरपंच-सचिव ने गरीबों से वसूले 10-10 हजार - सरपंच पर धांधली के आरोप
ग्रामीणों का कहना है सरपंच और सचिव ने ग्रामीणों का शोषण किया है. यहां तक कि आवास योजना के नाम पर भी सभी से 10-10 हजार रुपये वसूल लिए.
गांव में सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी, पशु औषधालय, मुक्तिधाम जैसे कई निर्माणों का काम 4 सालों से अटका हुआ है. ग्रामीण लगातार सरपंच और सचिव के खिलाफ भ्रष्ट्राचार की शिकायत करते आ रहे हैं. उनका आरोप है कि दोनों ने मिलकर लाखों रुपए गबन किए हैं.
आवास के लिए वसूले रकम
ग्रामीणों का कहना है सरपंच और सचिव ने कई तरीके से ग्रामीणों का शोषण किया है. यहां तक की आवास योजना के नाम पर भी सभी से 10-10 हजार रुपए वसूले. इसके बाद सभी के पुराने घरों की ही तस्वीर खींचकर सरकारी फंड का गबन कर लिया गया. इन सभी मामलों की कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इतने सालों बाद भी किसी अधिकारी ने मामले की सुध नहीं ली.