बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत जमगहन में ग्रामीणों ने जनपद पंचायत CEO और जिला पंचायत CEO को लिखित में शिकायत कर रोजगार सहायक सुरेश सोनवानी की शिकायत की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सुरेश सोनवानी अपने पद का गलत फायदा उठा रहा है. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर अपने रिश्तेदारों को शासन की योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार गारंटी योजना के तहत जिस रिश्तेदार का जॉब कार्ड जमगहना से बनाया गया उसका नाम राजू कुर्रे है. जिसका इससे कोई लेना देना ही नहीं है. राजू ग्राम पंचायत पिपरडुला का है लेकिन जमगहन में फर्जी तरीके से नाम जोड़ कर आपने रिश्तेदार को रोजगार गारंटी से फायदा पहुंचा रहा है.
सरपंच प्रतिनिधि मनोज प्रेमी ने आरोप लगाया कि सुरेश सोनवानी ने अपने रिश्तेदार का रोजगार कार्ड बनवाया है. जबकि वह इस गांव का नहीं है. इसके साथ ही जनपद और जिला पंचायत CEO पर आरोप लगाए हैं कि वे मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जबकि इसके लिए 2 बार शिकायत किए जा चुके हैं.