छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: बिल्डर पर अवैध कब्जे का आरोप, श्मशान की जमीन नपवाने की मांग - घेरा बंदी करने की मांग

ग्रामीणों ने सरपंच से जमीन को नपवाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि ये जमीन लंबे समय से श्मशान के नाम पर है, जिसमें अवैध कब्जा किया जा रहा है.

ग्रामीण

By

Published : Jul 9, 2019, 11:54 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 1:09 PM IST

बलौदा बाजार: ग्राम पंचायत कोकड़ी के ग्रामीणों ने बिल्डर पर श्मशान की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है. ग्रमीणों का कहना है कि जमीन श्मशान के नाम पर है, जिसपर अवैध कब्जा किया जा रहा है. ग्रामीणों ने सरपंच से तहसीलदार और पटवारी को बुलाकर जमीन नापकर उसकी घेरा बंदी करने की मांग की है.

बिल्डर पर अवैध कब्जे का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि ये जमीन लंबे समय से श्मशान के नाम पर है. ग्रमीणों ने बताया कि जमीन के बगल में कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा है. बिल्डर द्वारा श्मशान की जमीन में मुरम डालकर उसे पटाया गया है, जिसके विरोध के लिए ग्रामीण यहां इकट्ठे हुए थे.

आंदोलन की दी चेतावनी
ग्रामीणों ने सरपंच से जमीन को नपवाने की मांग की है. वहीं मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. श्मशान में इकट्ठा हो ग्रामीणों ने वहां वृक्षारोपण कर सरपंच से जल्द मांग पूरी करने की बात कही है.

Last Updated : Jul 9, 2019, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details