बलौदाबाजार : ग्राम पंचायत बेल्हा के ग्रामीणों ने सरपंच और सरपंच पति पर एसबीएम, मनरेगा और शौचालय निर्माण की राशि गबन करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर लिखित ज्ञापन भी दिया है और कार्रवाई की मांग की है. मामले में कुल 20 लाख 23 हजार रुपए का गबन किया गया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने एसबीएम, मनरेगा और शौचालय का निर्माण खुद की राशि से कराया और जब उसकी राशि सरपंच से मांगी, तो सरपंच ने पैसे नहीं आने की बात कहकर टाल दिया. इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ एसडीएम को लिखित शिकायत की, जिसमें एसबीएम शौचालय निर्माण की राशि 11 लाख 76 हजार रुपए और मनरेगा शौचालय निर्माण की राशि 8 लाख 50 हजार रुपए आहरण कर गबन करने का आरोप लगाया है.