छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : बेल्हा सरपंच पर गबन का आरोप, SDM ने राशि देने के लिए दिए आदेश - सरपंच के खिलाफ ज्ञापन

बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत बेल्हा के सरपंच पर लाखों रुपए के गबन करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. मामले में एसडीएम को सरपंच के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा है.

ग्रामीणों ने सरपंच पर 20 लाख 23 हजार रुपये गबन करने का लगाया आरोप

By

Published : Sep 20, 2019, 12:51 PM IST

बलौदाबाजार : ग्राम पंचायत बेल्हा के ग्रामीणों ने सरपंच और सरपंच पति पर एसबीएम, मनरेगा और शौचालय निर्माण की राशि गबन करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर लिखित ज्ञापन भी दिया है और कार्रवाई की मांग की है. मामले में कुल 20 लाख 23 हजार रुपए का गबन किया गया है.

ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने एसबीएम, मनरेगा और शौचालय का निर्माण खुद की राशि से कराया और जब उसकी राशि सरपंच से मांगी, तो सरपंच ने पैसे नहीं आने की बात कहकर टाल दिया. इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ एसडीएम को लिखित शिकायत की, जिसमें एसबीएम शौचालय निर्माण की राशि 11 लाख 76 हजार रुपए और मनरेगा शौचालय निर्माण की राशि 8 लाख 50 हजार रुपए आहरण कर गबन करने का आरोप लगाया है.

ग्रामीण करेंगे जिला पंचायत का घेराव
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सरपंच ने शौचालय निर्माण की राशि एक सप्ताह में नहीं दिया, तो वे जिला पंचायत का घेराव करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश
मामले में बिलाईगढ़ एसडीएम केएल सोरी ने आदेश जारी कर जनपद पंचायत सीईओ बिलाईगढ़ को एक सप्ताह के भीतर शौचालय निर्माण की राशि दिलाने एवं जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details