बलौदा बाजार: जुड़वा भाई शिवराम और शिवनाथ (Shivram and Shivnath) ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया था. जिसमें अपने पिता की तरफ से प्रताड़ित किये जाने का दोनों भाईयों ने आरोप लगाया है. दरअसल बलौदा बाजार के रहने वाले मृतक दो जुड़वा भाईयों (two twin brothers) का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
नहीं हुआ था शव का पोस्टमार्टम
मृतक शिवराम और शिवनाथ जुड़वा भाइयों का कुछ दिन पहले ही सामान्य सर्दी खांसी बुखार से मौत होने का खुलासा किया था. लवन थाना पुलिस के मुताबिक जुड़वा भाई शिवराम और शिवनाथ ने मरने से पहले यह बनाया था. वीडियो में अपने पिता की तरफ से प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगा रहे हैं. इसके साथ ही लवन थाना पुलिस से मदद मांगने पर मदद नहीं मिलने का भी आरोप लगा रहे है. दरअसल बिना पोस्टमार्टम के लवन थाना पुलिस ने दोनों भाईयों का अंतिम संस्कार करा दिया था. जिसके बाद लवन पुलिस चौकी प्रभारी के ऊपर सवाल उठ रहे हैं.
तेजी से वायरल हुआ दोनों भाईयों का वीडियो
बता दें कि बलौदाबाजार जिले के खैन्दा गांव के विश्वप्रसिद्ध दो सर, चार हाथ और दो पैर वाले जुड़वा भाई शिवनाथ और शिवराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जुड़वा भाइयों ने अपने पिता पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही वीडियो में लवन चौकी पर भी किसी प्रकार का मदद नही करने का भी आरोप लगाया गया है. हालांकि थाना की ओर से इस मामले में कोई भी शिकायत दर्ज न होने की बात कही जा रही है. इधर एक बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिरकार मौत के बाद जुड़वा भाईयों का पोस्टमार्टम क्यों नहीं करवाया गया.
बेतुका जवाब देते नजर आए चौकी प्रभारी
वही चौकी प्रभारी से जब पोस्टमार्टम न कराने का सवाल पूछा गया तो वे बेतुका जवाब देते नजर आए. इधर, इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए स्पेशल टीम बनाकर 3 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है.