बलौदाबाजारःकोरोना महामारी की दूसरी लहर ने लोगों पर जमकर कहर बरपाया है.प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में कोरोना के मामले कम हुए हैं. जानलेवा कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
15 लाख आबादी वाले बलौदाबाजार जिलें में अभी महज ढाई लाख लोगों को ही कोरोना का टीका लग पाया है. जो निश्चित तौर पर कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने में बाधा पैदा कर सकता है. जिला प्रशासन समय से पहले 100 प्रतिशत टीकाकरण (100% vaccination) के लिए युद्धस्तर पर तैयारी कर रहा है. 20 हजार लोगों को हरदिन टीका लगाने का लक्ष्य भी रखा है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिलावासियों से टीका लगवाने की अपील भी की जा रही है.
20 हजार टीकाकरण का लक्ष्य
जानकारी के अनुसार देश के अलग-अलग जगहों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट डेल्टा प्लस की पहचान की गई है. जिससे बचने के लिए 100 प्रतिशत टीकाकरण करना जरूरी हो गया है. CMHO डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि तीसरी लहर में डेल्टा प्लस वेरिएंट से बचना है तो सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराना होगा. टीकाकरण से ही लोगों की जान बच सकती है.अभी फिलहाल कोरोना से बचने और उसके प्रभाव को कम करने में कोरोना वैक्सीन का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने बताया की 23 जून को जिले में 4 हजार 561 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया. जिसमें 3 हजार 889 व्यक्ति 18+ और 672 व्यक्ति 45+ वाले हैं, जो कि हर दिन20 हजार लक्ष्य से काफी कम है.