छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Feb 8, 2021, 7:45 PM IST

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन का दूसरा चरण: कलेक्टर-एसपी समेत अधिकारियों ने लगवाई वैक्सीन

कलेक्टर सुनील कुमार जैन, एसपी आईके एलेसेला, जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्धकी समेत राजस्व विभाग के अधिकारी समेत पुलिस अधिकारी और आरक्षक ने टीका लगवाया.

Second stage vaccination started in baloda bazar
कलेक्टर ने लगवाई वैक्सीन

बलौदाबाजार: जिले में कोविड वैक्सीन टीकाकरण के दूसरे चरण का शुभारंभ हुआ. इसमें राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर टीका लगवाया. कलेक्टर सुनील कुमार जैन, एसपी आईके एलेसेला, जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्धकी समेत राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने टीका लगवाया. कलेक्टर ने इसे सुरक्षित जीवन के लिए आवशयक बताते हुए सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की.

प्रशासनिक अधिकारियों लगवाई वैक्सीन

सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी ने बताया कि जिले में कोविड वैक्सीन के द्वितीय चरण का टीकाकरण आज से शुरू हो गया है. इसमें पहले दिन 84 लोगों का नाम आया है. कलेक्टर सुनील जैन, एसपी आई के एलेसेला, जिलापंचायत सीईओ डिप्टी कलेक्टर सहित पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों ने टीका लगवाया है. अभी तक किसी को भी कोई तकलीफ नहीं हुई है. न हीं कोई शिकायत सामने आई है. सुरक्षित टीकाकरण का कार्य चल रहा है.

पढ़ें :ओवैसी की पार्टी बीजेपी की 'बी' टीम: मंत्री ताम्रध्वज साहू

टीका लगवाने में बाद आ सकते है ये लक्षण
वैक्सीन लगाने के बाद मामूली फीवर, चक्कर आना जैसे लक्षण आ सकते हैं. इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. सभी हितग्राही जिनका नाम कोविड पोर्टल पर पंजीकृत हैं. वे दूसके चरण का टीका लगवाएं.


पहले चरण में 6659 लोगों को लगा टिका
जिले में सोमवार से दूसरे चरण की टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. पुलिस, राजस्व और पंचायत विभाग के फ्रंट वॉरियर्स इसमें शामिल हुए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में पहले चरण में 8894 लोगों ने पंजीकृत कराया था. इसमें से 6659 लोगों ने टीका लगवाया है. इसमें स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ वर्कर, हेल्थ स्टाॅफ, मितानिन, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आयुर्वेद स्टॉफ, नर्सिंग स्टॉफ शामिल थे.

दूसरे चरण के लिए 4411 लोगों ने करवाया पंजीयन
दूसरे चरण के लिए 4411 लोगों का पंजीयन किया गया है. इसमें राजस्व 650, पुलिस 1288, नगरीय निकाय के 926 और पंचायत के 1547 अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं. सोनवानी ने बताया कि प्रत्येक सत्र में अधिकतम 100 हितग्राहियों का टीकाकरण किया जायेगा. इसमें कोविड के सभी नियमों का पालन किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details