छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सादगी से मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन, कार्यकर्ताओं ने सफाईकर्मियों को बांटे छाते

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 50 वें जन्मदिन के मौके पर बलौदाबाजार में छाते बांटे गए. ये छाते सफाईकर्मियों में बांटकर शांति पूर्ण तरीके से राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया.

umbrellas distributed in Balodabazar On Rahul Gandhi birthday
राहुल गांधी का जन्मदिन

By

Published : Jun 19, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 10:16 PM IST

बलौदाबाजार : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस को उनके कहे अनुसार सागदी से मनाया गया. राहुल गांधी ने अपने 50 बरस पूरे कर लिए हैं. उनका जन्म 19 जून 1970 में हुआ था. राहुल गांधी की इच्छानुसार पार्टी आलाकमान ने सभी प्रदेश, जिला और ब्लॉक ईकाइयों को निर्देशित किया था कि 19 जून को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के जन्मदिन पर कहीं भी केक न काटें और नारेबाजी न करें.

बलौजाबाजार जिले में कांग्रेस ने सादगी के साथ राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों में छातों का वितरण किया. और वृद्ध आश्रम में जाकर यहां रह रहे लोगों में फल बांटे और राहुल गांधी के दिखाए हुए मार्गों पर चलने का आह्वान किया.


पढ़ें : CM भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएम सिंहदेव ने दी राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई

कांग्रेस की जिला अध्यक्ष ने बताया कि जो आदेश आया है, उसके आधार पर यह आयोजन किया जा रहा है. लेकिन शांतिपूर्ण ढंग से हम पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मना रहे हैं. इस दौरान वो, न तो केक काट रहे हैं और न ही खुशियां मना रहे हैं, क्योंकि देश के लिए संकट की घड़ी है. चीन के साथ देश का संघर्ष चल रहा है और हमारे जवान शहीद भी हो चुके हैं. यह समय देश को एक सूत्र में बांधने का समय है.


खुशी के साथ दुख का समय

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष, विधायक, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने कहा कि, राहुल गांधी ने निर्णय लिया था कि कहीं भी केक न काटें. खुशी के साथ-साथ दुख का भी समय है जब चीन के साथ संघर्ष हुआ है और हमारे कई जवान शहीद हुए हैं.

बता दें राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कविता लिखकर उन्हें बधाई दी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर राहुल को बधाई दी और उन्हें एक दयालु नेता बताया है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details