बलौदाबाजार: अल्ट्राटेक सीमेंट कर्मचारी यूनियन ने शनिवार को बलौदाबाजार जिला आपदा प्रबंधन को करीब 4 लाख 32 हजार रुपए की सामग्री का दान किया है. जिसमें एक फ्रंट ग्लास रेफ्रिजरेटर, एक सामान्य रेफ्रिजरेटर, एक 55 इंच अल्ट्रा यूएचडी टीवी, एक 32 इंच एचडी टीवी, वॉशिंग मशीन 2, वॉटर कूलर विद प्यूरीफायर 3 और रिमोट सीसीटीवी सेट 1 दान किया गया है.
इन सामानों का बाजार मूल्य करीब 4 लाख 32 हजार रुपए बताया जा रहा है. यह सभी सामान अल्ट्राट्रेक सीमेंट कर्मचारियों ने आपस में सहयोग कर जमा किया है. साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला आपदा प्रबंधन को 2 एसी और 2 वॉटर कूलर दिया गया है. इनका बाजार मूल्य करीब 1 लाख 20 हजार रुपए बताया जा रहा है.
कलेक्टर ने किया धन्यवाद