छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: बच्चा चोरी के अफवाह में दो युवकों की पिटाई - बच्चा चोरी के अफवाह में दो युवकों की पिटाई

बलौदा बाजार जिले के पीपर गांव में मॉब लिचिंग का मामला सामने आया है. बच्चा चोरी के अफवाह पर ग्रामीणों ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी है. हालांकि समय रहते पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच दोनों युवकों को हिरासत में ले ली है.

मॉब लिचिंग

By

Published : Oct 14, 2019, 7:59 PM IST

बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक के पीपर गांव में मॉब लिचिंग का मामला सामने आया है. जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त दो युवक ने बच्ची को चाकलेट देने का बात कही. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को बच्चा चोर समझ जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, समय रहते मामले की सूचना मिलते किसी ने पुलिस को दे दी. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस घटना स्थल पहुंच दोनों युवकों को हिरासत में ले ली है. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

मॉब लिचिंग

पुलिस के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में बच्चा चोरी जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है. दोनों युवक दिमागी रूप से ठीक नहीं है. बताया जा रहा है, पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है, वहीं एक युवक को उपचार के लिए भेज दिया है.
मामले में थाना प्रभारी आरके साहू ने रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details