बलौदाबाजार : नगरीय निकाय चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद 30 नवंबर से नामांकन फार्म के साथ नामांकन जमा करना शुरू हो गया है. जिले में 7 नगर पंचायत और 2 नगर पालिका हैं, जिसमें अब तक सिर्फ दो लोगों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया है.
बलौदाबाजार : नगरीय निकाय चुनाव के लिए 2 लोगों ने जमा किया नामांकन फार्म
नगरीय निकाय चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद 30 नवंबर से नामांकन फार्म के साथ नामांकन जमा होना शुरू हो गया है.
नगरीय निकाय चुनाव के लिए 2 लोगों ने जमा किया नामांकन फार्म
जिले में अब तक 131 नामांकन फार्म पार्षद उम्मीदवारों ने खरीदे हैं, लेकिन सिर्फ दो उम्मीदवार ने फॉर्म जमा किया है. नगर पालिका में 15 फार्म बेचे जा चुके हैं, तो वहीं भाटापारा में 30 फार्म. बात करें नगर पंचायत की, तो सिमगा में 5, पलारी में 2, बिलाईगढ़ में 6, कसडोल में 1, टुंडरा में 31, लवन 10, भटगांव में 31. इसी प्रकार पलारी में 1 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा किया है और भटगांव में भी 1 उम्मीदवार ने फार्म जमा किया.