छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: कार और बाइक की टक्कर में 2 लोगों की मौत - बलौदाबाजार में सड़क दुर्घटना

कसडोल के पास एक तेज रफ्तार कार और बाइक में टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

two people died in a car and bike collision
बलौदाबाजार में सड़क हादसा

By

Published : Jan 25, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 3:55 PM IST

बलौदाबाजार: कसडोल के पास हड़हा चौक में कार और बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई है. वहीं बाइक में बैठे दूसरे युवक की इलाज में दौरान मौत हो गई.

बलौदाबाजार में सड़क हादसा

आंगन में जा घुसी गाड़ियां

बलौदाबाजार-सारंगढ़ राष्ट्रीय मार्ग (NH 130 B) में आए दिन हादसे होते ही रहते हैं. सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और बाइक दोनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार और बाइक दोनों रोड से 10 फीट दूर एक घर के आंगन में जा घुसे.

पढ़े:कवर्धा: ब्रेक फेल होने से खाई में गिरी बस

दूसरे शख्स की मौत

रायगढ़ से आ रही तेज रफ्तार कार और बाइक में हुई टक्कर की जानकारी मिलते ही कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. जिसमें इलाज के दौरान बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई.

नहीं हो पाई एक मृतक की पहचान

अभी फिलहाल एक मृतक की पहचान हो पाई है जो रायपुर का रहने वाला है. वहीं दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और कार चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Jan 25, 2021, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details