बलौदाबाजार:कसडोल थाना इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. कसडोल पुलिस के अनुसार दो युवक स्कूटी से अपने घर सलिहाभाटा जा रहे थे. तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई. (death due to Road accident) इसके बाद एक अन्य घायल युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. (Road accident in balodabazar)
पुलिस कर रही है कार्रवाई
पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस वाहन चालक की खोजबीन कर रही है. (death due to Road accident )
धमतरी में सड़क हादसे में 21 मजदूर हुए घायल
अंधे मोड़ पर हुआ हादसा
हादसा सेलगांव और छछि के बीच एक अंधे मोड़ पर हुआ है. जानकारी के अनुसार सलिहाभाटा निवासी लक्ष्मण और विशाल तिल्दा से अपना काम खत्म कर स्कूटी से घर लौट रहे थे. तभी सेल मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी. जिससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन स्कूटी को टक्कर मारकर वाहन सहित फरार हो गया है.
बलौदाबाजार-गिधौरी मार्ग पर सबसे खतरनाक मोड़
बलौदाबाजार जिले में लॉकडाउन के दौरान भले ही सड़क दुर्घटना कम हुई है, लेकिन आंकड़ों की माने तो पिछले 4 सालों में बलौदाबाजार-गिधौरी राष्ट्रीय मुख्य मार्ग में सड़क दुर्घटना से करीब 200 लोगों की जान जा चुकी है. बता दें कि बीती रात दो युवकों की मौत जिस जगह पर हुई थी वह इस मार्ग का सबसे खतरनाक मोड़ है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ते सड़क हादसे चिंता की बात
छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. आए दिन दर्दनाक सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान इन हादसों में कमी आई थी. लेकिन अब दोबारा सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. हाल के दिनों में हुए हादसों की बात करें तो -
- 18 जून को धमतरी से रायपुर नेशनल हाइवे में बिरेझर चौकी क्षेत्र में एक कार दो हाइवा के बीच (Car stuck between two hyva)फंस गई थी.पीछे से हाईवा ने कार में टक्कर मार दी थी. जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे
- 13 जून को गरियाबंद में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. 6 लोग घायल हुए थे. जिन्हें रायपुर रेफर किया गया था. दशगात्र कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान देर रात दर्दनाक हादसा हुआ था.
- 10 जून को खमतराई सिरपुर से आ रही कार पर धान से भरा ट्रक बेकाबू होकर होकर पलट गया था. इस दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.