बालौदाबाजार: एकतरफा प्रेम में सनकी आशिक ने 2 लोगों को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया. हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल है. आरोपी खुद भी आत्महत्या करने के प्रयास में घायल हो गया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
बालौदाबाजार : एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने ली दो की जान, एक गंभीर - bhatapara police
2019-06-22 10:15:11
बालौदाबाजार में एकतरफा प्यार में युवक ने युवती और उसकी नानी की जान ले ली. एक महिला की हालत गंभीर है. युवक ने खुद भी जान देने की कोशिश की.
भाटापारा ग्रामीण थाने अंतर्गत ग्राम मोपका में उस वक्त सनसनी मच गई जब पता चला एक युवक ने घर में घुसकर एक महिला, एक युवती को धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतार दिया और घर में सो रही एक बुजुर्ग महिला पर भी हमला कर घायल कर दिया. हमलावर युवक यही पर नहीं रुका, उसने घटना को अंजाम देने के बाद खुद भी आत्महत्या करने के प्रयास में अपने आप को भी घायल कर लिया.
पहले भी विवाद हुआ था
बताया जा रहा है कि बेमता निवाशी आरोपी युवक चमन साहू मोपका के रहने वाली युवती से एकतरफा प्यार करता था. इसे लेकर कुछ महीने पहले विवाद भी हुआ था, जिसे सुलझा लिया गया था, लेकिन आज अचानक युवक सुबह युवती के घर पूरी तैयारी के साथ गया और दरवाजा खटखटाया. इस पर मृतका की नानी ने दरवाजा खोला और युवक ने उसपर ताबड़तोड़ वार कर दिया. इस आवाज को सुन युवती भी आई जिसे देख युवक ने उस पर भी वार किया और पास ही सो रही युवती की बड़ी नानी के गले पर भी वार किया. हमले में युवती व उसकी नानी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और बड़ी नानी को गम्भीर हालात के हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
छत पर जाकर छिप गया था आरोपी
वहीं युवक ने घटना को अंजाम देने के बाद आत्महत्या की कोशिश की. खुद पर चाकू से वार कर आरोपी युवती की छत पर जाकर छिप गया. जिसकी जानकारी आस-पास के लोगों को लगी और पुलिस को घटना की सूचना दी गई. भाटापारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर इलाज के लिये अस्पताल भेजा.
सूचना पर हमराह स्टाफ मौके पर आकर पूछताछ किया, तो पता चला कि बेमता गांव का रहने वाला चमन साहू युवती से एकतरफा प्यार करता था. इसे लेकर पहले भी शिकायत हुई थी और समझौता हो गया था.